प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल हमले पर गनी से बात की

नयी दिल्ली/शियान : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की और काबुल में एक गेस्टहाउस पर हुए हमले में लोगों के मारे जाने पर संवेदना जतायी. इस हमले में चार भारतीय और एक अमेरिकी नागरिक मारा गया है. तीन दिवसीय चीन यात्रा पर आज सुबह शियान पहुंचे मोदी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2015 1:35 PM

नयी दिल्ली/शियान : प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने आज अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की और काबुल में एक गेस्टहाउस पर हुए हमले में लोगों के मारे जाने पर संवेदना जतायी. इस हमले में चार भारतीय और एक अमेरिकी नागरिक मारा गया है. तीन दिवसीय चीन यात्रा पर आज सुबह शियान पहुंचे मोदी ने ट्विट किया, ‘‘ राष्ट्रपति अशरफ गनी से बात की और काबुल हमले में लोगों के मारे जाने पर संवेदना जतायी. आतंकवाद से लडाई में हम साथ हैं.’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति अशरफ गनी ने काबुल में हुए हमले में भारतीय नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत पर दुख जाहिर किया है.’’

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तालिबान बंदूकधारियों ने पार्क पैलेस गेस्ट हाउस को निशाना बनाया और इस हमले में चार भारतीय तथा एक अमेरिकी नागरिक मारा गया. बंदूकधारियों ने यह सोच कर गेस्ट हाउस पर हमला किया था कि अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत अमर सिन्हा परिसर के भीतर हैं. विदेशी नागरिकों के बीच यह गेस्ट हाउस काफी लोकप्रिय है. तीन बंदूकधारियों ने बीती रात काबुल शहर के कोलाला पुश्ता इलाके में स्थित गेस्ट हाउस पर रात करीब नौ बजे हमला किया.

बंदूकधारियों के गेस्ट हाउस में घुसने के कुछ ही देर बाद विशेष बलों सहित अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा बल के जवानों ने हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी और साथ ही गेस्ट हाउस के भीतर फंसे लोगों को निकालना शुरू कर दिया. करीब सात घंटे चली और आज तडके समाप्त हुई इस कार्रवाई में तीनों हमलावर मारे गए.