श्रद्धालुओं ने लिया वृंदावन की लट्ठमार होली का मजा

वृंदावनः वृंदावन में हजारों श्रद्धालुओं ने लट्ठमार होली का आनंद उठाया. रंग-बिरंगे परिधानों से सजे नंदगांव के गायक शुक्रवार शाम भांग और ठंडाई पीकर पीली पोखर पहुंचे, लेकिन उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ा क्योंकि रंगीली गली परिसर में तैयारियां चल रही थीं. वृंदावन की लट्ठमार होली की चर्चा देश के हर कोने में होती है. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2015 8:36 AM

वृंदावनः वृंदावन में हजारों श्रद्धालुओं ने लट्ठमार होली का आनंद उठाया. रंग-बिरंगे परिधानों से सजे नंदगांव के गायक शुक्रवार शाम भांग और ठंडाई पीकर पीली पोखर पहुंचे, लेकिन उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ा क्योंकि रंगीली गली परिसर में तैयारियां चल रही थीं. वृंदावन की लट्ठमार होली की चर्चा देश के हर कोने में होती है.

इसका आनंद लेने के लिए तीर्थयात्री विशेष तौर पर इस आयोजन का इंतजार करते हैं. बरसाने की संकरी गलियों को पार करते हुए वे श्रीजी मंदिर पहुंचे, जहां शुक्रवार देर शाम तक समाज गायन और गीत-संगीत का कार्यक्रम पूरे शबाब पर था भारत के कोने कोने से आए तीर्थयात्रियों के साथ – साथ विदेशी सैलानियों ने भी इस आयोजन का आनंद लिया.

Next Article

Exit mobile version