भाजपा-पीडीपी गंठबंधन की उमर ने की आलोचना, कहा – जम्मू कश्मीर की राजधानी नागपुर शिफ्ट हो गयी

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने पीडीपी और भाजपा के गंठबंधन पर तीखी आलोचना की उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुफ्ती मोहम्मद सईद की गले मिलने वाली तसवीर पोस्ट की और लिखा "अब जबकि दोनों के गले मिलने से उत्तर और दक्षिण आपस में मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2015 2:51 PM

नयी दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्लाह ने पीडीपी और भाजपा के गंठबंधन पर तीखी आलोचना की उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुफ्ती मोहम्मद सईद की गले मिलने वाली तसवीर पोस्ट की और लिखा "अब जबकि दोनों के गले मिलने से उत्तर और दक्षिण आपस में मिल गए हैं तो जम्मू-कश्मीर राज्य की राजधानी नागपुर शिफ़्ट हो गयी है."

उमर अब्दुल्ला यही नहीं रुके उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किये, जिसमें उन्होंने भाजपा और पीडीपी पर निशाना साधा एक दूसरे ट्वीट मैं उन्होंने लिखा, "जम्मू-कश्मीर की सड़कों पर जश्न कहां है? जम्मू कश्मीर की पहाड़ियों के आर पार ख़ामोशी है."
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा, "मुझे मालूम है कि इतवार को कुछ पटाख़ों का इंतज़ाम किया जाएगा, पर आम लोग ख़ामोश हैं."
गौरतलब है कि उमर अब्दुल्लाह की पार्टी नेशनल कान्फ्रेंस ने भी भाजपा के साथ गंठबंधन पर चर्चा की थी लेकिन दोनों की बीच बात नहीं बनी. चर्चा यहां तक थी कि उमर अब्दुल्लाह को राज्यसभा भेज दिया जायेगा और भाजपा का मुख्यमंत्री जम्मू कश्मीर में होगा लेकिन दोनों पार्टियों की बीच सहमति नहीं बन पायी.