विधेयकों को बाधित कर लोगों के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है विपक्ष : नायडू

नयी दिल्ली: विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि वे नरेन्द्र मोदी सरकार के विकास और सुशासन के मुद्दे को पटरी से उतारने के लिए धर्मान्तरण का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को बाधित करने का आरोप लगाया. विपक्षी दलों द्वारा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 22, 2014 6:35 PM

नयी दिल्ली: विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि वे नरेन्द्र मोदी सरकार के विकास और सुशासन के मुद्दे को पटरी से उतारने के लिए धर्मान्तरण का मुद्दा उठा रहे हैं. उन्होंने विपक्ष पर संसद में महत्वपूर्ण विधेयकों को बाधित करने का आरोप लगाया.

विपक्षी दलों द्वारा सदन में कार्यवाही बाधित करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि भाजपा के कुछ विरोधियों की ओर से बेवजह का सख्त रुख अपनाने के कारण लोगों का कल्याण प्रभावित हो रहा है. उन्होंने हालांकि उम्मीद जाहिर की कि स्थिति में सुधार होगा और बीमा विधेयक, कोयला विधेयक, दिल्ली विशेष कानून विधेयक जैसे विधेयक पारित हो सकेंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या शीतकालीन सत्र की अवधि बढायी जायेगी, वेंकैया ने कहा कि प्राथमिकता यह है कि विधेयक पारित हों. उन्होंने कहा, ‘‘ देखिये , कल संसदीय मामलों पर कैबिनेट कमिटि की बैठक होगी और स्थिति की समीक्षा करने के बाद कोई निर्णय किया जायेगा.’’ वेंकैया ने कहा कि कुछ विरोधी दल सरकार के विकास और सुशासन के मुद्दे को पटरी से उतारने के लिए ऐसे मुद्दे (धर्मां’तरण) उठा रहे हैं. दुर्भाग्य से उन्हें लोगों का समर्थन नहीं मिलेगा.’’

Next Article

Exit mobile version