दीवाली बोनस में फ्लैट, हीरे व कार
कर्मचारियों की मौज 6000 करोड़ की कंपनी है हरेकृष्ण एक्सपोर्ट्स सूरत : दीवाली पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को तोहफे देने का रिवाज निभाती आयी हैं. कहीं उपहार, तो कहीं बोनस देने की परंपरा रही है. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात के सूरत शहर की एक डायमंड कंपनी ने दीवाली का उपहार देने के […]
कर्मचारियों की मौज
6000 करोड़ की कंपनी है हरेकृष्ण एक्सपोर्ट्स
सूरत : दीवाली पर कंपनियां अपने कर्मचारियों को तोहफे देने का रिवाज निभाती आयी हैं. कहीं उपहार, तो कहीं बोनस देने की परंपरा रही है. लेकिन, प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात के सूरत शहर की एक डायमंड कंपनी ने दीवाली का उपहार देने के मामले में सभी को पीछे छोड़ दिया. सूरत की इस डायमंड कंपनी ने अपने कर्मचारियों को ऐसा तोहफा दिया है, जिसकी शायद ही कोई कल्पना करे.
हरेकृष्ण एक्सपोर्ट्स नामक इस डायमंड कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कार, फ्लैट और हीरे जड़ित गहने बोनस में दिये. कंपनी के मालिक और हीरा कारोबारी साबुभाई ढोलिकया ने दीवाली बोनस के तौर पर अपने 491 कर्मचारियों को कार गिफ्ट की है. वहीं 207 कर्मचारियों को उपहार में 2 बीएचके फ्लैट और 525 कर्मचारियों को गहने गिफ्ट किये गये हैं. खबरों के मुताबिक दीवाली के बोनस के लिए कुल 1200 कर्मचारियों की सूची बनायी गयी थी. गिफ्ट पर करीब 50 करोड़ रुपये खर्च हुए.
