राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन पर देश वासियों को बधाई दी

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन पर देश वासियों को बधाई दी. रक्षा बंधन के पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रणब मुखर्जी ने लोगों को बधाई दी और उन्होंने इस अवसर पर बच्चियों के कल्याण पर अपने विचार पेश किए.... राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, रक्षा बंधन के त्योहार पर मैं भारत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2014 8:45 AM

नयी दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने रक्षा बंधन पर देश वासियों को बधाई दी. रक्षा बंधन के पूर्व संध्या पर शनिवार को प्रणब मुखर्जी ने लोगों को बधाई दी और उन्होंने इस अवसर पर बच्चियों के कल्याण पर अपने विचार पेश किए.

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, रक्षा बंधन के त्योहार पर मैं भारत और विदेशों में अपने नागरिकों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां देता हूं. उन्होंने कहा कि राखी का त्योहार सौहार्दता फैलाता है और भाईचारे को मनाया जाता है और यह भाइयों एवं बहनों के बीच प्यार का प्रतीक है.