भोपाल रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, फुटओवर ब्रिज का हिस्सा गिरा, कई घायल

भोपालः भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह प्लेफार्म नंबर दो और तीन को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा. इस हादसे में छह लोगों की घायल होने खबर है. घटना के बाद भोपाल स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गयी थी. सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और यात्रियों को वहां […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2020 10:27 AM
भोपालः भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह प्लेफार्म नंबर दो और तीन को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा नीचे आ गिरा. इस हादसे में छह लोगों की घायल होने खबर है. घटना के बाद भोपाल स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गयी थी.
सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया. घायलों को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही समाने आ रही है, बताया जा रहा है कि ब्रिज के जर्जर होने की शिकायत कई लोगों ने अधिकारियों से की थी, लेकिन इसे सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया गया और अब यह हादसा हो गया. जिस प्लेटफार्म पर ब्रिज गिरा है वहां से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version