दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में तड़के सुबह लगी भीषण आग, एक की गयी जान, कई लोग अभी भी हैं फंसे हुए

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के पटपड़गंज इलाके में स्थित एक पेपर प्रिटिंग प्रेस में भीषण आग लग गयी. इस आग की चपेट में आने से एक शख्‍स की मौत होने की खबर है.... जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर 35 दमकलकर्मी मौजूद हैं. अभी भी इस भीषण आग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2020 7:39 AM

नयी दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार तड़के पटपड़गंज इलाके में स्थित एक पेपर प्रिटिंग प्रेस में भीषण आग लग गयी. इस आग की चपेट में आने से एक शख्‍स की मौत होने की खबर है.

जानकारी के अनुसार आग बुझाने के लिए घटनास्थल पर 35 दमकलकर्मी मौजूद हैं. अभी भी इस भीषण आग की चपेट कुछ लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का प्रयास दमकलकर्मी कर रहे हैं.

गौर हो कि दिसंबर महीने में दिल्ली के अनाज मंडी इलाके में आग लगने से 45 लोगों की मौत हो गयी थी.