LOC के पास भारतीय सैनिकों और संदिग्ध घुसपैठियों के बीच गोलीबारी में एक जवान शहीद

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार को भारतीय सैनिकों और संदिग्ध घुसपैठियों के बीच भीषण गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी करके संदिग्धों की घुसपैठ में सहायता कर रही है. उन्होंने बताया कि सेना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2019 10:49 PM

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सोमवार को भारतीय सैनिकों और संदिग्ध घुसपैठियों के बीच भीषण गोलीबारी में सेना का एक जवान शहीद हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना भारतीय चौकियों पर भारी गोलीबारी करके संदिग्धों की घुसपैठ में सहायता कर रही है. उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने सुंदरबनी सेक्टर में केरी बटाल क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध गतिविधियां’ देखीं.

उन्होंने बताया कि एक जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारी गोलीबारी की गई, जिसपर भारतीय सैनिकों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक गोलीबारी जारी थी. अधिकारियों ने बताया जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज़ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तान द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.

Next Article

Exit mobile version