नाबालिग से रेप मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर दोषी करार, 19 दिसंबर को सजा का ऐलान

नयी दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव दुष्कर्म मामले में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में मुख्य आरोपी भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दिया है. सजा का ऐलान 19 दिसंबर को होगा. अदालत ने 10 दिसंबर को सभी पक्षों को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 16, 2019 3:19 PM
नयी दिल्लीः उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उन्नाव दुष्कर्म मामले में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट ने आज बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने इस मामले में मुख्य आरोपी भाजपा से निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार दिया है. सजा का ऐलान 19 दिसंबर को होगा. अदालत ने 10 दिसंबर को सभी पक्षों को सुनने के बाद फैसला 16 दिसंबर के लिए सुरक्षित रख लिया था.
सु्प्रीम कोर्ट के निर्देश पर इस केस को लखनऊ से दिल्ली ट्रांसफर किया गया था. ट्रांसफर होने के बाद 5 अगस्त से रोजाना इस मामले की सुनवाई हो रही थी.\ पीड़िता को अगवा कर रेप का यह मामला साल 2017 का है. उस समय पीड़िता नाबालिग थी. विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर यह आरोप लगे. कोर्ट ने सह आरोपी महिला शशि सिंह को भी दोषी ठहराया. शशि सिंह नौकरी दिलाने के बहाने पीड़िता को कुलदीप सेंगर के पास लेकर गयी थी जिसके बाद वारदात को अंजाम दिया गया

Next Article

Exit mobile version