प्रदूषण से संबंधित संसदीय समिति की बैठक में नहीं शामिल हुए आला अधिकारी

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर संसदीय समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में पर्यावरण मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, दिल्ली विकास प्राधिकरण एवं नगर निगमों के आयुक्त शामिल नहीं हुए . सूत्रों ने बताया कि बैठक में मौजूद शहरी विकास मामलों की संसद की स्थायी समिति के सदस्य अफसरों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 15, 2019 4:15 PM

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की गंभीर स्थिति पर संसदीय समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में पर्यावरण मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, दिल्ली विकास प्राधिकरण एवं नगर निगमों के आयुक्त शामिल नहीं हुए .

सूत्रों ने बताया कि बैठक में मौजूद शहरी विकास मामलों की संसद की स्थायी समिति के सदस्य अफसरों की गैर हाजिरी से खफा दिखे और इस मुद्दे को अध्यक्ष के समक्ष उठाने की योजना बना रहे हैं. सूत्रों ने बताया कि सदस्यों ने बैठक में मौजूद कनिष्ठ अधिकारियों से कहा कि वह अपने वरिष्ठों को बतायें कि उन्हें इस बैठक में शामिल होना चाहिए था . उन्होंने बताया कि जो अधिकारी आज की बैठक से नदारद रहे उनमें पर्यावरण मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी, दिल्ली विकास प्राधिकरण और नगर निगमों के आयुक्त शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version