10 से हो सकती है मानसून की वापसी, 25 साल में हुई सबसे शानदार बारिश

नयी दिल्‍ली : मानसून इस वर्ष देशभर में सामान्‍य से अधिक रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 अक्‍टूबर से मानसून के लौटने की उम्‍मीद है. जब से इसके आंकड़ें देश में जुटाने शुरू किये गये है तब से यह पहली दफा है जब इतनी देर तक मानसून की वापसी हो रही है. मौसम विभाग […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 9, 2019 7:17 AM
नयी दिल्‍ली : मानसून इस वर्ष देशभर में सामान्‍य से अधिक रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 10 अक्‍टूबर से मानसून के लौटने की उम्‍मीद है. जब से इसके आंकड़ें देश में जुटाने शुरू किये गये है तब से यह पहली दफा है जब इतनी देर तक मानसून की वापसी हो रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, ‘राजस्थान में औसत समुद्र तल से करीब डेढ़ किमी ऊपर छह अक्टूबर के आस-पास हवा के उच्च दबाव का क्षेत्र बनने के कारण उत्तर पश्चिमी भारत से 10 अक्तूबर के करीब दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू होने की उम्मीद है.’
इस साल मानसून के देर से आने के बावजूद बारिश 10 फीसदी ज्यादा हुई है. 25 साल में यह मानसून सबसे शानदार रहा है.जून में देश के कई हिस्‍सों में सूखे जैसे हालात से नजर आ रहे थे. कई राज्‍य सरकारों ने सूखे की मार झेल रहे जिलों को सूखाग्रस्‍त घोषित करना भी शुरू कर दिया था. बिहार समेत कई सरकारों ने इसके लिये फंड भी अलॉट कर दिया था. लेकिन मानसून के लिहाज से सितंबर का महीना जबरदस्त रहा. देशभर में झमाझम बारिश हुई. 100 साल में पहली बार इतनी जबरदस्त बारिश हो रही है.

Next Article

Exit mobile version