अब प्लास्टिक नहीं बांस की बोतल में पीएं पानी, गडकरी ने किया लॉन्च, जानिए कीमत और खासियत

नयी दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने की कवायद में जुटी है. दो अक्टूबर से यह पूर्णतः बैन हो जाएगी. ऐसे में प्लास्टिक की बोतल को बंद करने के लिए सरकार ने एक नया विकल्प खोज लिया है. इसके विकल्प के रूप में एमएसएमई मंत्रालय के अधीन कार्यरत खादी ग्रामोद्योग आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 2:47 PM
नयी दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार सिंगल यूज प्लास्टिक बंद करने की कवायद में जुटी है. दो अक्टूबर से यह पूर्णतः बैन हो जाएगी. ऐसे में प्लास्टिक की बोतल को बंद करने के लिए सरकार ने एक नया विकल्प खोज लिया है.
इसके विकल्प के रूप में एमएसएमई मंत्रालय के अधीन कार्यरत खादी ग्रामोद्योग आयोग ने बांस की बोतल का निर्माण किया है, जो प्लास्टिक बोतल की जगह इस्तेमाल होगी. आज एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने एक कार्यक्रम के दौरान इस बोतल को लॉन्च कर दिया.
बांस की ये बोतल तकरीबन 750 एमएल होगी. इसकी कीमत 300 रूपये से शुरू होगी. ये बोतले पर्यावरण अनुकूल होने के साथ साथ टिकाऊ भी हैं. खादी स्टोर में इन बोतलों की विक्री दो अक्टूबर से शुरू होगी.
बता दें कि भारत बांस का विश्व में दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है, लेकिन हम इसका इस्तेमाल अपने उत्पादों में 5 फीसदी भी नहीं करते हैं. जबकि चीन अपने फर्नीचर के निर्माण में 90 फीसगी तक बांस का इस्तेमाल करता है.