फैल रहा है नशे का जाल! पुलिस ने 10 किलो हेरोइन बरामद की, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये है कीमत

नयी दिल्ली: भारत में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरें इसकी पुष्टि करती है. चाहे वो राजधानी दिल्ली हो या फिर कोलकाता. नशे के कारोबारियों ने इसका व्यापक जाल बिछा दिया है.... नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किया ड्रग्स पहली खबर कोलकाता से आ रही है जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2019 12:51 PM

नयी दिल्ली: भारत में नशे का कारोबार फैलता जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों से आ रही तस्वीरें इसकी पुष्टि करती है. चाहे वो राजधानी दिल्ली हो या फिर कोलकाता. नशे के कारोबारियों ने इसका व्यापक जाल बिछा दिया है.

नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने बरामद किया ड्रग्स

पहली खबर कोलकाता से आ रही है जहां कोलकाता पुलिस के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट के नारकोटिक्स सेल ने कल नारकलडांगा पुलिस स्टेशन की सीमा से ब्राउन पाउडर बरामद किया है. पुलिस ने इसके साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है.

दिल्ली में हेरोइन के साथ तीन लोग गिरफ्तार

वहीं दूसरी ओर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल शालीमार बाग इलाके से 10 किलो हेरोइन के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बरामद हेरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 10 करोड़ रुपये है. गिरफ्तार आरोपियों से फिलहाल पूछताछ कर रही है.