बड़ी खबरः ATM से 10,000 से ज्‍यादा कैश निकालने के लिए डालना होगा OTP

ATM ट्रांजैक्शन में फ्रॉड के मामले को देखते हुए अब एक नया कदम उठाया गया है. एटीएम से लेनदेन को और ज्‍यादा सुरक्षित बनाने के लिए अब पिन के अलावा वन टाइम पासवर्ड (OTP) की भी जरूरत होगी. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने एटीएम के लिए अब यह व्यवस्था की है.... कहा जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 10:54 AM

ATM ट्रांजैक्शन में फ्रॉड के मामले को देखते हुए अब एक नया कदम उठाया गया है. एटीएम से लेनदेन को और ज्‍यादा सुरक्षित बनाने के लिए अब पिन के अलावा वन टाइम पासवर्ड (OTP) की भी जरूरत होगी. सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने एटीएम के लिए अब यह व्यवस्था की है.

कहा जा रहा है कि अब अन्य बैंक भी केनरा बैंक को फॉलो कर सकते हैं और एटीएम से 10,000 रुपये से ज्यादा कैश निकालने पर ओटीपी अनिवार्य कर सकते हैं. केनरा बैंक ने ट्वीट कर कहा है, ‘हम भारत में पहली बार एटीएम विथड्रावल के लिए ओटीपी सुविधा की शुरुआत कर रहे हैं. अब हमारे एटीएम से विथड्रावल ज्‍यादा सुरक्षित होगा.

बता दें कि आरबीआई के निर्देश के बाद अब एटीएम फ्रॉड रोकने के लिए बैंकों ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. आरबीआई ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एटीएम फ्रॉड रोकना होगा. एटीएम फ्रॉड रात 11 बजे से सुबह 6 तक ज्यादा होते हैं.

गौरतलब है कि इसी महीने भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा था कि तकनीकी कारणों, जिनमें हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, कम्‍युनिकेशन से जुड़ी बाधाएं और एटीएम में कैश का न होना शामिल है, की वजह से ट्रांजेक्‍शन फेल हो जाता है तो उसे वैलिड ट्रांजेक्‍शन नहीं माना जाएगा.