शहीद औरंगजेब की हत्या का बदला लेने के लिए सेना में शामिल हुए दो छोटे भाई, पिता ने कह दी ये बात

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में पिछले साल शहीद हुए घाटी के सैनिक औरंगजेब का बदला लेने की उसके भाईयों ने ठान ली है. यही वजह है कि औरंगजेब के दो छोटे भाई भारतीय सेना में शामिल हुए हैं. यदि आपको याद हो तो 14 जून 2018 को आतंकियों ने औरंगजेब को अगवा कर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 23, 2019 9:46 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में पिछले साल शहीद हुए घाटी के सैनिक औरंगजेब का बदला लेने की उसके भाईयों ने ठान ली है. यही वजह है कि औरंगजेब के दो छोटे भाई भारतीय सेना में शामिल हुए हैं. यदि आपको याद हो तो 14 जून 2018 को आतंकियों ने औरंगजेब को अगवा कर लिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी थी. शहीद जवान ईद मनाने के लिए घर लौट रहा था जब आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया.

इस घटना से परिवार पूरी तरह से सदमे में था लेकिन अब औरंगजेब के भाईयों ने आतंकियों से बदला लेने की ठान ली है. उनके भाई मोहम्मद तारिक और मोहम्मद शब्बीर सेना में शामिल हो गये हैं. एक निजी टीवी चैनल से औरंगजेब के भाई शब्बीर ने बात की और कहा कि जम्मू-कश्‍मीर और हिंदुस्तान को बचाने, साथ ही अपने भाई का बदला लेने के लिए हमने भारतीय सेना का दामन थामा है.

वहीं, औरंगजेब के पिता ने अपने दोनों बेटों के सेना से जुड़ने के अवसर पर कहा कि मेरे बेटे औरंगजेब को आतंकियों ने धोखे से मारा था. अगर वह लड़ते हुए मारा जाता तो मुझे और मेरे परिवार को कोई दुख नहीं होता. दोनों बेटों की सेना में भर्ती पर गर्व से मेरा सीना चौड़ा हो तो रहा है , लेकिन मेरे सीने पर एक घाव भी है. आगे उन्होंने कहा कि मेरा दिल तो करता है कि दुश्मनों से मैं खुद भिड़ जाऊं….जिन्होंने मेरे बेटे की जान ले ली.

औरंगजेब के पिता ने कहा कि मेरे दोनों बेटे औरंगजेब की हत्या का बदला जरूर लेंगे.

Next Article

Exit mobile version