कांग्रेस के सांसदों के साथ सोनिया गांधी की बैठक शुरू, पहली बार कर रही हैं मुलाकात

नयी दिल्लीः कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के सांसदों की एक अहम बैठक बुलायी है. सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस के 52 लोकसभा सांसदों के साथ संसद भवन में मुलाकात कर रही हैं. इससे पहले सोमवार शाम को सोनिया गांधी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 11:27 AM

नयी दिल्लीः कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के सांसदों की एक अहम बैठक बुलायी है. सोनिया गांधी लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार कांग्रेस के 52 लोकसभा सांसदों के साथ संसद भवन में मुलाकात कर रही हैं. इससे पहले सोमवार शाम को सोनिया गांधी ने पार्टी के नव निर्वाचित सांसदों को संबोधित किया था.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और के सुरेश ने भी सांसदों से बात की. बता दें कि अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेतृत्व संकट से जुझ रहा है. सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस सांसदों की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है.