जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और तसादुक शाह के रूप में की गयी है इन आतंकियों का संबंध लश्कर ए तयैबा आतंकी संगठन से था. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं. आतंकवादी एक […]
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों की पहचान इरफान अहमद और तसादुक शाह के रूप में की गयी है इन आतंकियों का संबंध लश्कर ए तयैबा आतंकी संगठन से था. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये हैं. आतंकवादी एक मकान में छुपे थे. सुरक्षा बलों ने जैसी ही तलाशी शुरू की उन्होंने फायरिंग कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराया. जहां आतंकी छुपे थे वह इलाका रिहाईशी इलाका है.
Pulwama: 2 terrorists Irfan Ahmad & Tassaduq Shah with links to Lashkar-e-Taiba killed in encounter with security forces in Braw Bandina area of Awantipora today. #JammuAndKashmir (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/VdfjDtTlrq
— ANI (@ANI) June 14, 2019
आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में उस मकान को काफी नुकसान पहुंचा है जहां आंतकी छिपे थे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), सीआरपीएफ के जवानों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आतंकवादियों की उपस्थिति की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के ब्रादबडना गांव में संयुक्त रूप से घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया.
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि जाने वाले सभी स्थानों को सील करके घर-घर जाकर तलाश अभियान शुरू किया. इस दौरान जब वे एक विशेष क्षेत्र की तरफ जा रहे थे तब आतंकवादियों ने वहां गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. किसी तरह के प्रदर्शन से बचने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों और राज्य पुलिस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है। किसी तरफ की अफवाहों को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर पुलवामा में इंटरनेट मोबाइल सेवा निलंबित कर दी गई है.
