केजरीवाल का दावा,दिल्‍ली में आज भाजपा सरकार बना सकती है

नयी दिल्ली : दिल्ली में सरकार गठन को लेकर एक बार फिर हलचल शुरू हो गयी है. इस बार आम आदमील पार्टी की ओर से नहीं बल्कि भाजपा की ओर से प्रयास की जा रही है. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि लेफ्टिनेंट गवर्नर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2014 1:09 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली में सरकार गठन को लेकर एक बार फिर हलचल शुरू हो गयी है. इस बार आम आदमील पार्टी की ओर से नहीं बल्कि भाजपा की ओर से प्रयास की जा रही है. आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्‍ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग आज भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दे सकते हैं और भाजपा इसे स्वीकार करेगी.

भाजपा के प्रयास करने को लेकर हो रही चर्चा के बीच आम आदमी पार्टी (आप) ने आगे के कदमों पर चर्चा के लिए अपने विधायकों की बैठक बुलाई.

माना जा रहा है कि आज होने वाली विधायकों की बैठक में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी दिल्ली में भाजपा के सरकार गठित करने की स्थिति में भविष्य की योजना पर चर्चा करेगी. फिलहाल 70 सदस्यीय विधानसभा में आप के 27 विधायक हैं. आप ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में लक्ष्मीनगर के विधायक विनोद कुमार बिन्नी को बाहर निकाल दिया था.

आप के सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग से मिलने का समय मांगा है, हालांकि अभी कोई समय नहीं मिला है. बीते 3 जुलाई को केजरीवाल ने अपने विधायकों के साथ राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से मुलाकात की थी. इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा को भंग करने और नए सिरे से चुनाव कराने की मांग की थी.