रवि किशन ने भाजपा को दिलायी आठवीं जीत

गोरखपुर : गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने आठवीं बार जीत दर्ज की़ भाजपा के उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार रवि किशन शुक्ल ने वोटों के बड़े अंतर से जीत कर 2018 के उपचुनाव में भाजपा की हार का बदला ले लिया. रवि किशन ने सपा के राम भुआल निषाद से 301664 वोटों के भारी अंतर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 24, 2019 3:01 AM

गोरखपुर : गोरखपुर लोकसभा सीट पर भाजपा ने आठवीं बार जीत दर्ज की़ भाजपा के उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार रवि किशन शुक्ल ने वोटों के बड़े अंतर से जीत कर 2018 के उपचुनाव में भाजपा की हार का बदला ले लिया. रवि किशन ने सपा के राम भुआल निषाद से 301664 वोटों के भारी अंतर से हराया. रवि किशन को 717122 व भुआल को 415458 वोट मिले.

गौरतलब है कि गोरखपुर भाजपा का गढ़ रहा है. 1991 से 2014 तक उसने इस सीट पर सात बार जीत दर्ज की थी. इसमें 1998 से 2014 तक अकेले योगी आदित्यनाथ ही यहां से जीतते रहे थे, मगर उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके त्यागपत्र देने से रिक्त हुई इस सीट पर 2018 में हुए उपचुनाव में सपा के प्रवीण कुमार निषाद यहां से विजयी हुए थे. बहरहाल, इस बार के आम चुनाव में इस सीट पर कुल 10 उम्मीदवार थे.

Next Article

Exit mobile version