प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को दी जीत की बधाई, कांग्रेस की हार पर बोली-जनता का फैसला स्वीकार

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर गुरुवार को कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को बधाई देती हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जनता ने फैसला किया है. इसका पूरा सम्मान करते हैं. मैं प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2019 6:58 PM

नयी दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार पर गुरुवार को कहा कि वह जनता के फैसले का सम्मान करती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा को बधाई देती हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि जनता ने फैसला किया है. इसका पूरा सम्मान करते हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई देती हूं.

इसे भी देखें : प्रियंका के बाद बोले राहुल गांधी- फर्जी है एग्जिट पोल, मेहनत बेकार नहीं जाएगी

गौरतलब है कि इस चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. शाम 4.30 बजे तक भाजपा ने 542 में से पांच सीटें जीत ली थीं और 294 सीटों पर आगे थी. सात चरण में हुए मतदान में जनता ने विपक्षी गठबंधन को नकार दिया है और रुझानों के अनुसार कांग्रेस पार्टी सिर्फ 50 सीटों पर आगे है.