गरीबों के इलाज में अस्पतालों की अब नहीं चलेगी हीला-हवाली, एनएचए की होगी अस्पतालों पर पैनी नजर

नयी दिल्ली : गरीब परिवारों को इलाज के लिये पांच लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर देने वाली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम- जेएवाई) के तहत अब इलाज करने वाले अस्पतालों के प्रदर्शन पर नजर रखी जायेगी और उसके मुताबिक उन्हें ‘स्टार रेटिंग’ दी जायेगी. योजना का संचालन करने वाली एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 6:19 PM

नयी दिल्ली : गरीब परिवारों को इलाज के लिये पांच लाख रुपये तक का मुफ्त बीमा कवर देने वाली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम- जेएवाई) के तहत अब इलाज करने वाले अस्पतालों के प्रदर्शन पर नजर रखी जायेगी और उसके मुताबिक उन्हें ‘स्टार रेटिंग’ दी जायेगी. योजना का संचालन करने वाली एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सीईओ डॉ इंदु भूषण ने मंगलवार को यह जानकारी दी. देश के करीब 11 करोड़ गरीब परिवारों के 50 करोड़ से अधिक लोगों को सरकारी और निजी अस्पतालों में नकदी रहित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने वाली पीएम- जेएवाई यानी ‘आयुष्मान भारत’ योजना के तहत अब तक देश भर में 15,000 अस्पताल जुड़ चुके हैं.

इसे भी देखें : रांची : आयुष्मान भारत योजना से संबद्धता में अनियमितता, संबद्धता सूची से हटाये गये पलामू के 20 अस्पताल

इंदू भूषण ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि हमारा ध्यान इलाज में गुणवत्ता पर है. हम देख रहे हैं कि योजना के तहत आने वाले अस्पताल किस तरह का इलाज दे रहे हैं. मरीज के एक बार भर्ती होने के बाद फिर बीमार होने और भर्ती होने की क्या स्थिति है. इस मामले में हम अस्पतालों को ‘स्टार रेटिंग’ देने पर विचार कर रहे हैं.

योजना में शामिल अस्पतालों में गुणवत्ता सुधार के लिए प्रदर्शन आधारित भुगतान प्रणाली भी विकसित की है. भुगतान प्रणाली को इस तरह डिजाइन किया है कि अस्पताल इलाज में लगातार गुणवत्ता में सुधार लायें और मरीजों को उसका लाभ मिले. इसमें एनएबीएच के तहत पूर्ण मान्यता प्राप्त अस्पतालों को अतिरिक्त प्रोत्साहन देने का प्रावधान किया गया है.

आयुष्मान भारत योजना की घोषणा पिछले साल के आम बजट में की गयी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर, 2018 को योजना की औपचारिक शुरुआत की. दिसंबर, 2018 में देश के 33 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के साथ योजना लागू करने के लिये सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गये. हालांकि, दिल्ली, ओडिशा और तेलंगाना ने अभी तक योजना को नहीं अपनाया.

इंदू भूषण ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का अभी मात्र छह महीने हुए हैं. इतने कम समय में सभी तरह की समस्याओं का निदान होना तो मुश्किल है, लेकिन हम 75 फीसदी तक दावों का निपटारा कर रहे हैं और 25 फीसदी में कुछ देरी होती है. निजी क्षेत्र योजना में हमारे साथ बढ़ चढ़कर जुड़ रहा है. उसके लिए यह सपने की तरह है. फिलहाल, वह योजना की देख परख कर रहा है.

उन्होंने कहा कि तेलंगाना सरकार के साथ बातचीत चल रही है और उम्मीद है कि वहां भी योजना को जल्द लागू कर दिया जायेगा. योजना लागू होने के पिछले पांच महीने के दौरान 13 लाख से अधिक लाभार्थी 1,700 करोड़ रुपये से अधिक का चिकित्सा लाभ उठा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version