राहुल गांधी ने 20 देशों के राजनयिकों को भोज पर बुलाया, पाक को नहीं, सोनिया-मनमोहन भी पहुंचे

नयी दिल्ली : यूपीए प्रमुख और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जी-20 देशों और कुछ पड़ोसी देशों के राजनयिकों से दोपहर भोज पर मुलाकात की.गौर करने वाली बात यह है कि इस भोज में पाकिस्तान के राजनयिक को आमंत्रित नहीं किया गया. पहले यह […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 6, 2019 5:08 PM


नयी दिल्ली :
यूपीए प्रमुख और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जी-20 देशों और कुछ पड़ोसी देशों के राजनयिकों से दोपहर भोज पर मुलाकात की.गौर करने वाली बात यह है कि इस भोज में पाकिस्तान के राजनयिक को आमंत्रित नहीं किया गया.

पहले यह कार्यक्रम गत 15 फरवरी को प्रस्तावित था, लेकिन 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद इसे रद्द कर दिया गया था. इस दोपहर भोज का आयोजन कांग्रेस के विदेश विभाग की ओर से किया गया. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के एक पांच सितारा होटल में आयोजित इस दोपहर भोज पर राजनयिकों से संबंधित देशों के साथ भारत के संबंधों तथा कुछ अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई.

Next Article

Exit mobile version