भारत ने NITI Ayog के मेंबर प्रो रमेश चंद को UNFAO प्रमुख के लिए किया Nominated

नयी दिल्ली : भारत ने नीति आयोग के सदस्य और कृषि अर्थशास्त्री प्रो रमेश चंद को संयुक्त राष्ट्र इकाई खाद्य एवं कृषि संगठन की अगुवाई के लिए नामित किया है. खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एफएओ सदस्य देशों की ओर से महानिदेशक पद के लिए पांच उम्मीदवारों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 5, 2019 5:15 PM

नयी दिल्ली : भारत ने नीति आयोग के सदस्य और कृषि अर्थशास्त्री प्रो रमेश चंद को संयुक्त राष्ट्र इकाई खाद्य एवं कृषि संगठन की अगुवाई के लिए नामित किया है. खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि एफएओ सदस्य देशों की ओर से महानिदेशक पद के लिए पांच उम्मीदवारों के नाम दिये गये हैं.

इसे भी देखें : एशिया की दूध की मांग छह साल में बढकर 32 करोड टन हो जाएगी

एफएओ सम्मेलन के 22-29 जून, 2019 के बीच रोम में होने वाले 41वें सत्र में एजेंसी के शीर्ष पद के लिए चयन किया जायेगा. एफएओ के नये महानिदेशक का कार्यकाल चार साल का होगा. नामांकन की आखिरी तारीख 28 फरवरी थी. अंतिम तिथि तक भारत के अलावा कैमरून, चीन, फ्रांस और जॉर्जिया की सरकारों ने अपने उम्मीदवारों को नामित किये हैं.

Next Article

Exit mobile version