नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने कहा, भारत प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा

नयी दिल्ली : नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने आज कहा कि भारत लंबे समय से प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है. पिछले कुछ सप्ताह पहले भी जम्मू-कश्मीर में चरमपंथियों ने आतंकवादी हमला किया था.नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को कहा कि पुलवामा हमले को भारत को अस्थिर करने की चाहत रखने वाले […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 5, 2019 12:08 PM


नयी दिल्ली :
नौसेना प्रमुख सुनील लांबा ने आज कहा कि भारत लंबे समय से प्रायोजित आतंकवाद का सामना कर रहा है. पिछले कुछ सप्ताह पहले भी जम्मू-कश्मीर में चरमपंथियों ने आतंकवादी हमला किया था.नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा ने मंगलवार को कहा कि पुलवामा हमले को भारत को अस्थिर करने की चाहत रखने वाले ‘‘एक देश से सहायता प्राप्त” चरमपंथियों ने अंजाम दिया था.

लांबा ने हिन्द-प्रशांत क्षेत्रीय संवाद में रक्षा क्षेत्र से जुड़े वैश्विक विशेषज्ञों और राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हाल के वर्षों में क्षेत्र ने कई तरह का आतंकवाद देखा है और विश्व के इस हिस्से में कुछ ही देश इसकी जद में आने से बच पाए हैं. उन्होंने कहा कि आतंकवाद ने हाल में जो वैश्विक रुख अख्तियार किया है, उससे यह खतरा और बढ़ गया है. नौसेना प्रमुख ने कहा कि भारत को हालांकि ‘‘काफी अधिक गंभीर” आतंकवाद का सामना करना पड़ा है.

उन्होंने कहा, ‘‘हाल में लगभग तीन सप्ताह पहले जम्मू कश्मीर में चरमपंथी हमला हुआ. इस हिंसा को भारत को अस्थिर करने की चाहत रखने वाले एक देश से सहायता प्राप्त चरमपंथियों ने अंजाम दिया.” लांबा ने कहा, ‘‘हमारे पास ऐसी भी खबरें हैं कि आतंकवादियों को समुद्री मार्ग सहित विभिन्न तरीकों से हमलों को अंजाम देने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.” जम्मू कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे.

Next Article

Exit mobile version