चुनाव आयोग की सख्ती, महाराष्ट्र में मतदाता सूची से 50 लाख नाम हटाये गये

मुंबई : चुनाव आयोग ने चुनावों से पहले समीक्षा के बाद महाराष्ट्र में मतदाता सूची से 50 लाख नाम हटा दिये हैं. एक अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ नाम कई बार दर्ज थे या संबंधित मतदाताओं की मौत हो गयी थी. चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि आने वाले सप्ताहों में और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 7:10 AM
मुंबई : चुनाव आयोग ने चुनावों से पहले समीक्षा के बाद महाराष्ट्र में मतदाता सूची से 50 लाख नाम हटा दिये हैं. एक अधिकारी ने कहा कि इनमें से कुछ नाम कई बार दर्ज थे या संबंधित मतदाताओं की मौत हो गयी थी. चुनाव आयोग के अधिकारी ने कहा कि आने वाले सप्ताहों में और नाम हटाये जाने की संभावना है, क्योंकि मतदाताओं के प्रमाणन की प्रक्रिया चल रही है. यह एक सतत प्रक्रिया है लेकिन लोस चुनावों से पहले पिछले एक साल में इसमें तेजी आयी है.