VIDEO दिल्ली बैंक लूट: देखें कैसे बैक में घुसे अपराधी, कैशियर को मारी गोली, लूटे दो लाख रुपये

नयी दिल्ली : दिल्ली के द्वारका इलाके में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने बैंक में घुसकर एक कैशियर पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये. पूरे लूटकांड का वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ अपराधी कैसे रिवाल्वर के बल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 12:04 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली के द्वारका इलाके में शुक्रवार को कुछ अज्ञात लोगों ने बैंक में घुसकर एक कैशियर पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. इस दौरान तीन अन्य व्यक्ति घायल हो गये. पूरे लूटकांड का वीडियो सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि कुछ अपराधी कैसे रिवाल्वर के बल पर बैक लूट को अंजाम दे रहे हैं. लुटेरे बैंक से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गये.

VIDEO

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस को दिन के 3.45 बजे खैरा गांव में कॉर्पोरेशन बैंक की एक शाखा में गोलीबारी की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि छह नकाबपोश लोग लूटपाट के लिए बैंक में घुसे और कैशियर संतोष कुमार पर गोली चला दी. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल से फरार हो गये.

उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए एक टीम गठित की है.