VIDEO: CBSE टॉपर रही छात्रा के साथ गैंगरेप, बोली पीड़िता की मां- बेटी कैसे बचाऊं ””मोदी जी””

चंडीगढ़ : देश में बच्चियों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हरियाणा के रेवाड़ी से सामने आया है, जहां महेंद्रगढ़ जिले के कनिना में चार से पांच शख्‍स ने 19 वर्षीय युवती का कथित रूप से अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किया. पीडिता को राष्ट्रपति पुरस्कार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2018 12:16 PM

चंडीगढ़ : देश में बच्चियों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला हरियाणा के रेवाड़ी से सामने आया है, जहां महेंद्रगढ़ जिले के कनिना में चार से पांच शख्‍स ने 19 वर्षीय युवती का कथित रूप से अपहरण करके उसके साथ बलात्कार किया. पीडिता को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

VIDEO

पीडि़ता की मां ने मामले को लेकर कहा है कि मेरी बेटी ने जब सीबीएसई की परीक्षा में टॉप किया था तो खुद पीएम मोदी ने उसे सम्मानित किया था. मोदी जी कहते हैं ‘बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ’ लेकिन कैसे ? मैं अपनी बेटी के लिए इंसाफ मांगती हूं…पुलिस ने मामले को लेकर अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है… इस मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि युवती का आरोपियों ने बुधवार को कथित रूप से अपहरण किया. आरोपी एक कार में आये थे और वे युवती को एक सुनसान स्थान पर ले गये जहां उसे नशीला पेयपदार्थ पिलाकर उससे सामूहिक बलात्कार किया गया. आरोपी उसे बाद में कनिना में एक बस स्टॉप पर छोड़कर भाग गये.

रेवाड़ी स्थित महिला पुलिस थाने के एक अधिकारी के अनुसार युवती की शिकायत पर एक ‘जीरो प्राथमिकी’ दर्ज कर ली गयी है. महेंद्रगढ़ पुलिस अपने क्षेत्र में घटित घटना की जांच कर रही है. युवती यहां के एक गांव की रहने वाली है और वह पढ़ाई में मेधावी बतायी जाती है. हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि कानून अपना काम करेगा. दोषियों को बख्‍शा नहीं जाएगा. वहीं कांग्रेस ने खट्टर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य की हालत खाराब है. भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं है.