हरियाणा : रेवाड़ी में कार दुर्घटना में 6 लोगों की मौत, 1 घायल

चंडीगढ़ : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के डिभाइडर और फिर एक पेड़ से टकराने के बाद एक ट्रक से टकराने पर छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है.... पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा कार पर से चालक के नियंत्रण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2018 4:40 PM

चंडीगढ़ : हरियाणा के रेवाड़ी जिले में जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार के डिभाइडर और फिर एक पेड़ से टकराने के बाद एक ट्रक से टकराने पर छह लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा कार पर से चालक के नियंत्रण खोने से हुआ. उन्होंने बताया कि एक घायल महिला को रोहतक के पीजीआईएमएस (अस्पताल) में भर्ती कराया गया है, उसकी हालत गंभीर है.

उन्होंने कहा, मृतकों में दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं. हादसा उस समय हुआ जब वे जयुपर से दिल्ली जा रहे थे.