जम्मू-कश्मीर: डीजीपी का हुआ तबादला, एस. पी. वैद्य को हटाया गया, दिलबाग होंगे नये डीजीपी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस. पी. वैद्य को बृहस्पतिवार देर रात उनके पद से हटा दिया गया. पुलिस महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है.... गृह विभाग के प्रधान सचिव द्वारा आदेश में कहा गया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2018 8:02 AM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख एस. पी. वैद्य को बृहस्पतिवार देर रात उनके पद से हटा दिया गया. पुलिस महानिदेशक (कारागार) दिलबाग सिंह को राज्य के पुलिस प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. एक आधिकारिक आदेश में यह कहा गया है.

गृह विभाग के प्रधान सचिव द्वारा आदेश में कहा गया है कि 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी वैद्य का तबादला यातायात आयुक्त के पद पर किया गया है. आदेश में लिखा है… एक स्थायी व्यवस्था होने तक 1987 बैच के आईपीएस अधिकारी और कारागार विभाग के प्रमुख दिलबाग सिंह इस पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे.

यहां चर्चा कर दें कि 1986 बैच के जम्मू-कश्मीर कैडर के आईपीएस एस.पी. वैद्य को देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल का विश्वास पात्र माना जाता है. ऑपरेशन ऑल आउट समेत कई अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम देने में उनका सहयोग रहा है.