ब्रह्मपुत्र नदी में नाव पलटने से 2 व्यक्ति की डूबकर मौत, 26 लापता

गुवाहाटी : मोटरचालित देसी नौका के बुधवार को ब्रह्मपुत्र नदी में पलटने के कारण एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गयी जबकि 26 अन्य लापता हो गये. नौका पर 40 लोग सवार थे. कामरूप के उपायुक्त कमल कुमार वैश्य ने बताया कि 12 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गये. जबकि राज्य आपदा राहत बल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 5, 2018 6:42 PM

गुवाहाटी : मोटरचालित देसी नौका के बुधवार को ब्रह्मपुत्र नदी में पलटने के कारण एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गयी जबकि 26 अन्य लापता हो गये. नौका पर 40 लोग सवार थे. कामरूप के उपायुक्त कमल कुमार वैश्य ने बताया कि 12 लोग तैरकर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गये.

जबकि राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) और एनडीआरएफ कर्मियों को अब तक एक शव मिल चुका है. बचाव अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि हादसा तब हुआ जब नौका के इंजन में खराबी आ गई और यह दोपहर करीब दो बजे अश्वाकलांता मंदिर के तट के निकट एक चट्टान से टकरा गई.

नौका पर क्षमता से अधिक भार था. इस पर 18 मोटरसाइकिल भी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यात्रियों में कई महिलाएं और बच्चे भी थे.

Next Article

Exit mobile version