नीति, प्रगति, भीम के बाद अब ”श्रीमान” योजना

नयी दिल्ली : नीति आयोग, प्रगति प्लेटफाॅर्म, भीम एप जैसी पहल को आगे बढ़ाते हुए अब केंद्र सरकार ने प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक उपकरणों के रखरखाव, खरीद प्रक्रिया व आधारभूत ढांचे की दक्षता को बेहतर बनाने के लिए ‘साइंटिफिक रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर मेंटेनेन्स ऑफ नेटवर्क’ (श्रीमान) नीति का मसौदा तैयार किया है. श्रीमान की मसौदा नीति […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 16, 2018 8:10 AM
नयी दिल्ली : नीति आयोग, प्रगति प्लेटफाॅर्म, भीम एप जैसी पहल को आगे बढ़ाते हुए अब केंद्र सरकार ने प्रयोगशालाओं में वैज्ञानिक उपकरणों के रखरखाव, खरीद प्रक्रिया व आधारभूत ढांचे की दक्षता को बेहतर बनाने के लिए ‘साइंटिफिक रिसर्च इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर मेंटेनेन्स ऑफ नेटवर्क’ (श्रीमान) नीति का मसौदा तैयार किया है. श्रीमान की मसौदा नीति पर तीन अगस्त तक टिप्पणी आमंत्रित की गयी है. मंजूरी मिलने के बाद यह नीति भारत सरकार के सभी वैज्ञानिक विभागों एवं एजेंसियों पर लागू होगी.

क्या है ‘श्रीमान’

-क्षेत्रीय स्तर पर एक ऐसा मंच, जहां वैज्ञानिक, शोधकर्ता और पेशेवर बातों को साझा कर सकें
-उपकरणों के रखरखाव व परिचालन के लिए प्रशिक्षित ऑपरेटरों का समूह तैयार करना
-क्षेत्रीय स्तर पर शोध संस्थानों के बीच गठजोड़ से साझेदारी की संस्कृति विकसित करना
-उपकरणों के आदान-प्रदान के साथ इसके बेहतर उपयोग व रखरखाव में मदद करना

Next Article

Exit mobile version