25 साल की अजब स्वीटी की गजब कहानी, लड़की होकर लड़कियों से ही करती है शादी, और फिर…
देहरादून : जुर्म की ऐसी कहानी जो आपको हैरान कर देगी.ऐसी कहानी हिंदीफिल्मोंमेंभी देखनेको नहीं मिलेगी. एक लड़की जो लड़का बनकर लड़कियों से शादी करती है और फिर उस लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करती है. धमकाती है. वह लड़की दूसरी शादी के बाद अब तीसरी शादी की योजना बना रही थी. शादी के […]
देहरादून : जुर्म की ऐसी कहानी जो आपको हैरान कर देगी.ऐसी कहानी हिंदीफिल्मोंमेंभी देखनेको नहीं मिलेगी. एक लड़की जो लड़का बनकर लड़कियों से शादी करती है और फिर उस लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करती है. धमकाती है. वह लड़की दूसरी शादी के बाद अब तीसरी शादी की योजना बना रही थी. शादी के बाद दहेज के लिए प्रताड़ित करना इसका पेशा है.
इस लड़की का नाम स्वीटी सेनहै, जो एक पुरुष की तरह रहकर खुद को कृष्णा सेन बताती है. वह लड़कों की तरह कपड़े पहनती है. वह अबतक दो शादियां कर चुकी है. पुलिस रिपोर्ट के अनुसार इन दो शादियों में उसने धोखा दिया, दहेज के लिए प्रताड़ित किया.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के धामपुर की रहने वाली यह टॉम बॉय धोखे के लिए कई तरह के वेश बदलती है. महंगे मोबाइल और खरीदारी का शौक रखती है. महंगे मोबाइल और सामान खरीद कर चेक से पेमेंट करती है. चेक बाऊंस हो जाने के बाद इसके धोखे का पता चलता है. इस तरह के कई मामले इस पर दर्ज हैं.
25 साल के इस टॉम ब्यॉय को दहेज लेने और प्रताड़ना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इसकी पहली पत्नी ने केस दर्ज कराया है. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुएउसे गिरफ्तारकर लिया है. दो लोगों के साथ शादी के बाद सेन तीसरी शादी प्लान कर रही थी और इस बाद उसने तीसरी शादी एक शादीशुदा महिला से प्लान की थी जो हरिद्वार की रहने वाली है. इतना ही नहीं देहरादून में एक विद्यार्थी के साथ भी इसका अफेयररहा है. पहली शादी के बाद उसने पत्नी को तकलीफ देना शुरू कर दिया. उससे पैसे लेकर महंगी गाड़ी खरीद ली.
इसकी मां निर्मला सेन की भी तलाश पुलिस कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो इस धोखाधड़ी में इन दोनों का बराबर हाथ हैं. पुलिस इसकी पुरानी शादियों के सभी वीडियो फुटेज की जांच कर रही है. यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि कौन-कौन इस आरोपी की तरफ से शादी में शामिल होता था.
