दिल्ली के लोकल गुंडों की मदद से छोटा राजन को मारना चाहती है डी कंपनी

नयी दिल्ली : अपनी गिरफ्तारी के बाद से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अपनी जान का खतरा बताता रहा है. उसने कई बार कहा, दाऊद उसे जान से मरवाना चाहता है. अब खुफिया एजेंसी भी राजन की जान पर खतरा मान रही है. सूत्रों की मानें, तो दाऊद ने दिल्ली के टॉप गैंगस्टर नीरज बवाना को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 27, 2017 11:55 AM

नयी दिल्ली : अपनी गिरफ्तारी के बाद से अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन अपनी जान का खतरा बताता रहा है. उसने कई बार कहा, दाऊद उसे जान से मरवाना चाहता है. अब खुफिया एजेंसी भी राजन की जान पर खतरा मान रही है. सूत्रों की मानें, तो दाऊद ने दिल्ली के टॉप गैंगस्टर नीरज बवाना को यह काम सौंपा है. खुफिया एजेंसी को इसकी भनक लगी तो तुरंत राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गयी.

बवाना के बैरक से कुछ दिनों पहले एक मोबाइल फोन मिला. बवाना के सहयोगी ने शराब के नशे में राजन को मारने की बात कह दी थी जिससे सारी बातें खुलकर सामने आ गयी. राजन को मुंबइ में उसकी सुरक्षा के मद्देनजर नहीं रखा गया. तिहाड़ में राजन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. राजन की सुरक्षा इतनी है कि उस पर हमला करना लगभग असंभव है. बवाना को बिल्कुल अलग रखा गया है. बवाना पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजन का सेल नंबर 2 है जो सबसे आखिर में है जबकि बवाना को बिल्कुल अलग रखा गया है. डी कंपनी लगातार मौके की तलाश में है. दिल्ली-एनसीआर के अपराधियों से संपर्क कर राजन को रास्ते से हटाने की कोशिश कर रही है. राजन पर हमला करके डी कंपनी यह संदेश देना चाहती है कि अबतक उसकी पकड़ कमजोर नहीं हुई है. ध्यान रहे कि साल 1993 में मुंबई धमाके के बाद राजन ने साथ छोड़ दिया था. इसके बाद राजन को जान से मारने की डी कंपनी ने कई बार कोशिश की. छोटा राजन और दाऊद के बीच कई गैंगवार हुए. राजन पर बैंकॉक में भी हमला हुआ था.

Next Article

Exit mobile version