पीएम मोदी की मां ने दिवाली पर किया गरबा, वीडियो वायरल

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने दिवाली के दिन अपने घर पर गरबा किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नृत्य का वीडियो पुड़ुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उनहोंने लिखा, 97 साल […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 20, 2017 12:34 PM

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने दिवाली के दिन अपने घर पर गरबा किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. नृत्य का वीडियो पुड़ुचेरी की उप राज्यपाल किरण बेदी ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उनहोंने लिखा, 97 साल की उम्र में दीपावली को लेकर गजब का उत्साह. नरेद्र मोदी की मां हीराबेन ने अपने घर पर दीपावली मनायी. सादगी और भरोसे की जिंदा मिसाल. वीडियो मात्र 50 सेकेंड का है.

वीडियो में हीराबेन अपने घर में गरबा करती हुई नजर आ रही है. हीराबेन फालगुनी पाठक के गाने पर गरबा कर रही हैं. कमरे में टीवी चल रहा है और पूजा स्थल को शानदार लाइटिंग से सजाया गया है. हीराबेन अपनी सादगी के लिए मशहूर हैं. मोदी कई मौकों पर अपनी मां की सादगी और उनके द्वारा सिखायी गयी बातों का जिक्र करते रहते हैं. प्रधानमंत्री की मां होते हुए भी उन्होंने बेटे के साथ पीएम आवास में रहने की बजाय छोटे बेटे के घर में रहना उचित समझा है. हालांकि पीएम मोदी एक बार उन्हें पीएम आवास ले गये गये थे. उस वक्त पीएम
व्हीलचेयर में बैठी हीराबेन को पीएम मोदी कैसे बागीचा दिखा रहे थे, तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. प्रधानमंत्री त्योहार या जन्मदिन के मौके पर साल में एक या दो बार ही मिल पाते हैं. नोटबंदी के दौरान उन्होंने कतार में खड़े रहकर पैसे जमा किये थे. हीराबेन का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसे खूब रिट्वीट कर रहे हैं. 18 सौ से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. पांच हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है और अबतक 345 से ज्यादा कमेंट आ चुका है. इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है.

Next Article

Exit mobile version