कोविंद को लेकर ट्वीट करने पर पत्रकार राणा अयूब के खिलाफ शिकायत

नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा के एक नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि पत्रकार राणा अयूब ने राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के खिलाफ ट्विटर पर मानहानिकारक, घृणा से भरा और अपमानजनक टिप्पणी की. दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के साथ-साथ बाराखंबा रोड थाना पुलिस को […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 21, 2017 9:37 AM

नयी दिल्ली: दिल्ली भाजपा के एक नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि पत्रकार राणा अयूब ने राजग की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद के खिलाफ ट्विटर पर मानहानिकारक, घृणा से भरा और अपमानजनक टिप्पणी की. दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक के साथ-साथ बाराखंबा रोड थाना पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में दिल्ली भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने अयूब के खिलाफ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत कार्वाई की मांग की.

इस खबर को भी पढ़ेंः रामनाथ कोविंद पर सोशल मीडिया : मोदी ने मीडिया को चौंकाने वाली परंपरा को कायम रखा

कोविंद को राजग की ओर से राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अयूब ने अपने ट्वीट में कहा था कि और आपने सोचा था कि प्रतिभा पाटिल सबसे बुरा दांव थीं. अपने खिलाफ पुलिस शिकायत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को उन्हें ‘धमकाने ‘ के लिए कुछ बेहतर करने की आवश्यकता है. शर्मा की शिकायत के जवाब में अपने ट्वीट में अयूब ने कहा कि क्या कोई भाजपा प्रवक्ता को सलाह दे सकता है कि अगर वह डराना चाहते हैं, तो कम से कम कुछ बेहतर करें. मैं जोर देती हूं. पुलिस ने कहा कि वह शिकायत की जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version