Gopalganj News : फैसल अहमद हत्याकांड में दो गिरफ्तार, 11 फरार

चर्चित छात्र फैसल अहमद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपितों पूर्व बीडीसी सदस्य अमीरुद्दीन मियां और आसिफ मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 24, 2025 8:34 PM

फुलवरिया. चर्चित छात्र फैसल अहमद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो नामजद आरोपितों पूर्व बीडीसी सदस्य अमीरुद्दीन मियां और आसिफ मियां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों आरोपी श्रीपुर थाना क्षेत्र के सवनही पत्ती गांव के निवासी हैं. वहीं, इस हत्याकांड में शामिल अन्य 11 फरार आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुलिस फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर चुकी है. उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों के बेहद करीब पहुंच चुकी है और सभी अभियुक्तों को जल्द सलाखों के पीछे लाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस लगातार रात-दिन कार्रवाई में लगी हुई है. छात्र की हत्या में शामिल आरोपित पांच युवकों के फोटो वाले पोस्टर को बथुआ बाजार के इंसाफ मोड़ पर लोगों ने लगाया है. फोटो को रेड कलम से क्रॉस किया गया है. आक्रोशित लोगों का यह कदम लोगों को मोहरा फिल्म का याद दिला रहा है. पुलिस भी पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपितों के फोटो लगने के बाद उनके घर के लोग दहशत में आ गये है. आंदोलन व जाम के बाद एक्शन मोड में आयी पुलिस : ग्रामीणों के प्रदर्शन और आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में मंगलवार देर रात सवनही पत्ती गांव में छापेमारी कर बाप-बेटे अमीरुद्दीन मियां और आसिफ मियां को दबोच लिया गया. भरोसा दिलाया कि जल्द ही पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया जायेगा और सभी अभियुक्त सलाखों के पीछे होंगे. फैसल अहमद की हत्या ने श्रीपुर और आसपास के इलाके को झकझोर कर रख दिया है. लोग अब पुलिस कार्रवाई पर नजर टिकाये हुए हैं कि कब बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी होती है और पीड़ित परिवार को न्याय मिलता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है