Gopalganj News : पोखर में डूबे युवक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम

महम्मदपुर थाने के पड़रिया मालिकाना गांव में मंगलवार को पोखर में डूबे युवक हृदया महतो का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया, तो कोहराम मच गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 24, 2025 8:38 PM

सिधवलिया. महम्मदपुर थाने के पड़रिया मालिकाना गांव में मंगलवार को पोखर में डूबे युवक हृदया महतो का शव बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद घर लाया गया, तो कोहराम मच गया. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृतक की पहचान जनक महतो के 35 वर्षीय पुत्र हृदया महतो के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार हृदया महतो मंगलवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर निकला था. इसी दौरान गांव के अंबिका प्रसाद के पोखर के पास उसका पैर फिसल गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर पानी में गिर पड़ा. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. तलाश के दौरान ग्रामीणों ने देखा कि पोखर में एक शव तैर रहा है. जब निकाला गया, तो वह हृदया महतो ही था. सूचना पाकर महम्मदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोपालगंज भेज दिया. बुधवार को शव घर पहुंचते ही परिजनों में चीत्कार मच गया. परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे. पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है