स्वामी सहजानंद सरस्वती की 13वीं जयंती मनी

मोतिहारी. शहर के मिहार ब्राह्मण छात्रावास के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में महान किसान नेता दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की 137 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता राय सुंदर देव

By Prabhat Khabar News Desk | February 23, 2025 4:33 PM

मोतिहारी. शहर के मिहार ब्राह्मण छात्रावास के राय हरिशंकर शर्मा सभागार में महान किसान नेता दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती की 137 वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता राय सुंदर देव शर्मा ने की. इस मौके पर दर्जनों लोगों ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर मुखिया राकेश मिश्रा ने कहा कि दंडी स्वामी सहजानंद सरस्वती महान स्वतंत्रता सेनानी एवं किसान के प्रणेता थे, उन्होंने हमेशा किसानों की दुख दर्द को समझा. उनके नेतृत्व में बिहार में जमींदारी उन्मूलन की नींव रखी गयी थी. मौके पर अजय देव जी, सुधांशु शर्मा,ललन राय, अजय सिंह, संजय सिंह, विनोद सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेश कुमार, टू नी सिंह,सुरेश मिश्रा, जितेंद्र सिंह, उदय बहादुर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है