शंभुगंज में किसान सलाहकार की बैठक आयोजित
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड परिसर स्थित ई- किसान भवन में शनिवार को किसान सलाहकार की बैठक प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सातवीं
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड परिसर स्थित ई- किसान भवन में शनिवार को किसान सलाहकार की बैठक प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बाल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में सातवीं लघु सिंचाई गणना और द्वितीय जल निकाय गणना संदर्भ वर्ष 2023-24 एवं प्रथम सिंचाई जन गणना संदर्भ वर्ष 2024 के लिये बांका जिला स्तरीय प्रशिक्षण के उपरांत प्रखंड स्तर पर शनिवार को प्रशिक्षण सभी प्रगणकों को मोबाइल एप के माध्यम से गणना कार्य करने का जानकारी दी गयी. वहीं प्रशिक्षण के बाद सभी प्रगणकों को क्षेत्र में ले जाकर स्थलीय गणना कार्य करने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. इस मौके किसान सलाहकार सह प्रगणक बबलू कुमार, शिवशंकर सिंह, करामाती कुमारी, अमित कुमार, दीपक कुमार, पुनम कुमारी, अखिलेश कुमार, गुंजन कुमार, शंभु कुमार, रुपेश भारती सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
