राहत: सोना 1350 रुपये, तो चांदी 2000 रुपये हुई सस्ती

संवाददाता, पटना.सोने-चांदी की कीमतों से परेशान आम लोगों को कुछ राहत मिली है. पिछले नौ दिनों में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 1350 रुपये कम हुई है. वहीं,

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 12:57 AM

संवाददाता, पटना.सोने-चांदी की कीमतों से परेशान आम लोगों को कुछ राहत मिली है. पिछले नौ दिनों में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 1350 रुपये कम हुई है. वहीं, चांदी की कीमत में प्रति किलो 2000 रुपये की गिरावट आयी है. इसके बावजूद ज्वेलरी बाजार में रौनक देखने को नहीं मिल रही है. ज्वेलर्स की मानें, तो ग्राहकों की संख्या में 40 फीसदी तक की कमी देखी जा रही है. पटना सर्राफा बाजार में 20 अप्रैल को प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का भाव 68850 था, जो 28 अप्रैल को घटकर 67500 रुपये हो गया. वहीं चांदी की कीमत 87000 रुपये प्रति किलो से घटकर 85000 रुपये रह गयी है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने-चांदी के भाव में कमी आने की उम्मीद है. इसका मुख्य कारण दो महीने तक लगन नहीं होना है. ऐसी स्थिति में लोगों को कुछ दिन इंतजार करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version