पटना में आयोजित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम में शिक्षकों व बच्चों किया गया सम्मानित

प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल व शिक्षक अमित कुमार द्वारा रचित कहानी का किया गया चयन खगड़िया. एससीईआरटी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय पीबीएल मेला में जिले के शिक्षकों व बच्चों

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 10:04 PM

प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल व शिक्षक अमित कुमार द्वारा रचित कहानी का किया गया चयन खगड़िया. एससीईआरटी पटना में आयोजित राज्य स्तरीय पीबीएल मेला में जिले के शिक्षकों व बच्चों को सम्मानित किया गया. प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत 38 जिले के बच्चों ने अपने-अपने जिले के सर्वश्रेष्ठ विज्ञान और गणित के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन पटना में किया. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सभी जिले के प्रोजेक्ट स्टाल पर पहुंचकर बच्चों से जानकारी ली. बच्चों के प्रोजेक्ट की काफी सराहना की. प्रोजेक्ट मेला में मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर का विज्ञान प्रोजेक्ट व प्रखंड कॉलोनी चौथम का गणित प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया गया. खगड़िया के बेहतर प्रोजेक्ट के लिए स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया. जिले से राज्य स्तरीय पीबीएल मेला में मास्टर ट्रेनर और जिला तकनीकी टीम के सदस्य शशि शेखर (शिक्षक, मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर) और सुमित कुमार (शिक्षक, मध्य विद्यालय खटहा,गोगरी,)ने भाग लिया. प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल पंडित का एक कहानी चयनित किया गया था. सन्हौली निवासी साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के शिवचंद्रपुर स्कूल के शिक्षक अमित कुमार का भी लर्निंग वीयोंड चॉक एंड टाक कहानी का चयन किया गया था. पटना में प्रधानाध्यापक कन्हैया लाल पंडित व शिक्षक अमित कुमार को सम्मानित किया गया. प्रोजेक्ट में मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर से मार्गदर्शक शिक्षक रविन्द्र कुमार, शिक्षिका रंजना कुमारी, छात्रा वंदना कुमारी, निकिता कुमारी, प्रखंड कॉलोनी चौथम से मार्गदर्शक शिक्षक मुकेश कुमार, छात्रा मुस्कान कुमारी, छात्र सुमन कुमार ने अपने-अपने प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. मालूम हो कि प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम बिहार सरकार की एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है. जिसमें बच्चों को प्रोजेक्ट के माध्यम से पाठ को समझने और सीखने में मदद मिलती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है