प्रभारी एसडीओ ने पशु मेला की तैयारी का लिया जायजा

मेले की हर गतिविधि पर सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर गिद्धौर. डीटीओ सह प्रभारी सिमरिया एसडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव शनिवार को बलबल पहुंचे, जहां मकर संक्रांति के अवसर पर

By DINBANDHU THAKUR | January 10, 2026 5:22 PM

मेले की हर गतिविधि पर सीसीटीवी से रखी जायेगी नजर गिद्धौर. डीटीओ सह प्रभारी सिमरिया एसडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव शनिवार को बलबल पहुंचे, जहां मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले 10 दिवसीय पशु मेला का जायजा लिया. साथ ही मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ बैठक की, जिसमें मेला की सुरक्षा, टैंकर से पेयजलापूर्ति करने की बात कही गयी. साथ ही सीसीटीवी कैमरा लगाने की बात कही, ताकि मेला में आने वालों की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. कहा गया कि चतरा-हजारीबाग मुख्य पथ में 13 से 19 जनवरी तक भारी वाहनों की नो इंट्री लगायी जायेगी. मेला परिसर में कंट्रोल रूम, वोलेंटियर्स की तैनाती, मंदिर परिसर में पूजा के दिन महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश होंगे. मौके पर बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, प्रमुख अनिता यादव, मुखिया जगदीश यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि बालेश्वर यादव, शशि कुमार गुप्ता, पूर्व मुखिया जवाहर यादव, सुरेश यादव, प्रभु यादव, उपेंद्र साव, विजय यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है