Buxar News: तिलक राय के हाता थाना में चौकीदारों का कराया गया परेड
रविवार को तिलक राय के हाता थाना मे थानाध्यक्ष चुनमुन कुमारी ने थाना क्षेत्र मे पदस्थापित चौकीदारों का परेड कराया गया.
सिमरी
. रविवार को तिलक राय के हाता थाना मे थानाध्यक्ष चुनमुन कुमारी ने थाना क्षेत्र मे पदस्थापित चौकीदारों का परेड कराया गया।म.परेड के दौरान थानाध्यक्ष द्वारा कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. थानाध्यक्ष ने कहा की शराब तस्कर व शराबियों के अलावा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी जरूरी है.गांव व पंचायतों मे कौन से लोग अपराधिक गतिविधियों व शराब के धंधा मे संलिप्त है,इसकी जानकारी थाना को अविलंब दें.गांव मे कहीं पर भी सौहार्द बिगड़ने, शांति भंग होने की आशंका हो तो इसकी सूचना पुलिस को अवश्य दें ताकि समय रहते इस पर अंकुश लगाया जा सके.थानाध्यक्ष ने कहा की क्राइम कंट्रोल मे चौकीदारों की अहम भूमिका होती है.गांवों मे किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि पर नजर रखने की जिम्मेदारी चौकीदारों के कंधों पर होती है,इसलिए सभी चौकीदार अपने- अपने क्षेत्र मे क्रियाशील रहें.थानाध्यक्ष ने चौकीदारों से सख्त लहजे कहा की जिस क्षेत्र मे शराबी व शराब तस्कर पकडे जाएगें उस क्षेत्र के चौकीदार की लापरवाही समझी जाएगी. चौकीदार परेड मे थाना क्षेत्र मे पदस्थापित चौकीदार ड्रेस कोड मे उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
