Gopalganj News : उचकागांव में तीन फरार आरोपितों के घर चिपकाया गया इश्तेहार
उचकागांव थाना क्षेत्र के तीन गांवों में फरार आरोपितों के घर कोर्ट से जारी इश्तेहार चिपकाया गया.
उचकागांव. उचकागांव थाना क्षेत्र के तीन गांवों में फरार आरोपितों के घर कोर्ट से जारी इश्तेहार चिपकाया गया. इस दौरान एक आरोपित ने मौके पर ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. अपर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ पाखोपाली यादव टोला पहुंचे. यहां उन्होंने सड़क दुर्घटना के आरोपित जयराम प्रसाद के घर पर इश्तेहार चिपकाया. जयराम 2023 से फरार था. वहीं, जिला उत्पाद विभाग द्वारा शराब बरामदगी के मामले में फरार बेरिया ठाकुरई निवासी अजीत कुमार सिंह उर्फ अनूप सिंह के घर पर भी इश्तेहार चिपकाया गया. सांखे रामदास गांव में मारपीट के आरोपित अवध किशोर शर्मा ने इश्तेहार चिपकाते समय पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि इश्तेहार चिपकने के 30 दिन के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करने पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
