Gopalganj News : बिना लाइसेंस नहीं निकलेगा जुलूस डीजे और ऑर्केस्ट्रा पर रहेगी रोक
स स्टैंड हनुमान मंदिर के पास बुधवार को दुर्गापूजा और महावीरी जुलूस व अखाड़ा को लेकर पूजा समितियों की बैठक आयोजित की गयी
थावे. बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास बुधवार को दुर्गापूजा और महावीरी जुलूस व अखाड़ा को लेकर पूजा समितियों की बैठक आयोजित की गयी, जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने की. बैठक में गजाधर टोला सहित आसपास के गांवों की पूजा समितियों ने भाग लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस वर्ष थावे में तीन अक्टूबर को दुर्गापूजा का जुलूस और चार अक्टूबर को महावीरी अखाड़ा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दुर्गापूजा, महावीरी जुलूस और अखाड़ा में डीजे व ऑर्केस्ट्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही महावीरी जुलूस और अखाड़ा में तलवार, फरसा एवं अन्य हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगायी जायेगी. सभी जुलूस और अखाड़ा की ड्रोन कैमरे से निगरानी एवं वीडियोग्राफी की जायेगी. बिना लाइसेंस कोई जुलूस या अखाड़ा नहीं निकाला जायेगा. थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने सभी पूजा समितियों को पंडाल और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिये हैं ताकि सुरक्षा कड़ी की जा सके और किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके. इस प्रकार की सावधानियों के साथ इस बार की पूजा और जुलूस शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
