Siwan News : सीवान शहर में अब तक 30 से अधिक डेंगू मरीज सामने आये
जिले के रघुनाथपुर, दरौली, दुरौंधा, नौतन, बड़हरिया, हसनपुरा, हुसैनगंज, पचरुखी, सीवान सदर और मैरवा में डेंगू के मामले बढ़ने के बाद अब यह बीमारी सीवान शहर में भी पांव पसारने लगी है.
सीवान. जिले के रघुनाथपुर, दरौली, दुरौंधा, नौतन, बड़हरिया, हसनपुरा, हुसैनगंज, पचरुखी, सीवान सदर और मैरवा में डेंगू के मामले बढ़ने के बाद अब यह बीमारी सीवान शहर में भी पांव पसारने लगी है. अभी तक शहर में कम से कम 30 डेंगू मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग इस बात से पूरी तरह बेखबर है. जानकारी के अनुसार विभाग इस इंतजार में बैठा है कि प्राइवेट अस्पताल और जांच केंद्र डेंगू मरीज मिलने पर उन्हें सूचना देंगे. इस कारण मरीजों की हालत बिगड़ने पर कई परिवारों को पटना या गोरखपुर जैसे बड़े शहरों में इलाज के लिए जाना पड़ रहा है. गांधी मैदान के समीप रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप कुमार को भी डेंगू होने के बाद तीन दिनों से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शहर के अन्य प्राइवेट अस्पतालों और जांच केंद्रों में प्रतिदिन डेंगू मरीजों की पहचान हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को इसकी भनक तक नहीं लग पा रही है. मरीजों की जानकारी न होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों में नगर परिषद द्वारा लार्विसाइडल का छिड़काव और मालाथियान की फॉगिंग जैसे बचाव उपाय प्रभावी ढंग से नहीं किए जा पा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इस देरी के कारण डेंगू तेजी से फैलने का खतरा बढ़ सकता है. स्थानीय लोग प्रशासन से तत्काल सक्रिय निगरानी, मरीजों की रियल टाइम रिपोर्टिंग और प्रभावित क्षेत्रों में कीट नियंत्रण अभियान शुरू करने की मांग कर रहे हैं. साथ ही नागरिकों को भी साफ-सफाई और जलसंचयन में सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि मच्छरों के प्रजनन पर नियंत्रण रखा जा सके. डेंगू की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद को तुरंत फॉगिंग और जनता जागरूकता अभियान शुरू करना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
