Siwan News : पिकअप चालक के साथ मारपीट, विधायक ने पुलिस को दी चेतावनी
नौतन बाजार में गुरुवार को साइड नहीं देने को लेकर एक पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सामने आया. घायल पिकअप चालक मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी मेराज है.
नौतन. नौतन बाजार में गुरुवार को साइड नहीं देने को लेकर एक पिकअप वाहन चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सामने आया. घायल पिकअप चालक मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी मेराज है. जानकारी के अनुसार, वह सेमरिया से नौतन बाजार लौट रहा था. इसी बीच पीछे से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो के चालक ने आगे निकलने के लिए साइड मांगा. सड़क किनारे स्कूली बच्चे होने के कारण पिकअप चालक साइड नहीं दे सका. इसके बाद स्कॉर्पियो चालक ने पिकअप वाहन का पीछा करते हुए मछलीहट्टा में जाकर मेराज को घेर लिया और हॉकी डंडे से मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद हमलावर स्कॉर्पियो पर बैठकर आराम से फरार हो गये. आसपास के लोगों ने नौतन पुलिस और डायल 112 नंबर पर सूचना दी, पुलिस आधा घंटा बाद पहुंची और घायल का इलाज कराया. घटनास्थल पर जीरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा भी पहुंचे और पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि आये दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने कहा कि दिनदहाड़े साइड न देने पर पिकअप चालक को पीटने जैसी गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. विधायक ने बताया कि उन्होंने एसपी से बात की है और इस तरह के अपराधियों को शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं सहायक दारोगा धीरज कुमार ने बताया कि आवेदन मांगा गया है और आवेदन मिलने के बाद सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
