Siwan News : आदर्श पैक्स के रूप में मिजुमला को मिला पहला स्थान

सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिले के तीन केंद्रों को आदर्श पैक्स का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 25, 2025 9:35 PM

सीवान. सहकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिले के तीन केंद्रों को आदर्श पैक्स का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. गुरुवार को पटना स्थित दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने यह पुरस्कार प्रदान किया. मिरजुमला, ठेपहा और जामो पैक्स ने राज्यस्तरीय आदर्श पैक्स पुरस्कार जीतकर जिले का मान बढ़ाया. मुख्यमंत्री आदर्श पैक्स प्रोत्साहन योजना के तहत इन पैक्सों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चुना गया था और राज्यस्तरीय कमेटी की समीक्षा के बाद क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया गया. सहकारिता मंत्री ने मिरजुमला पैक्स प्रबंधक राजू तिवारी को पांच लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र, ठेपहा पैक्स अध्यक्ष भृगुनाथ प्रसाद को तीन लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र तथा जामो पैक्स को दो लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. जिला सहकारिता पदाधिकारी सौरभ कुमार ने बताया कि आदर्श पैक्स चयन में बैंकिंग व्यवसाय, खाद और बीज का कारोबार, धान व गेहूं की सरकारी खरीद, जन वितरण प्रणाली, सीएससी संचालन, गोदाम और धान मिल संचालन, नवाचार कार्य एवं मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना के क्रियान्वयन जैसे मानक शामिल थे. पुरस्कार प्राप्त करने के बाद मिरजुमला पैक्स प्रबंधक राजू तिवारी ने इसे किसानों और पैक्स सदस्यों की मेहनत का परिणाम बताया और भविष्य में भी किसान हित में कार्य जारी रखने का संकल्प लिया, जबकि ठेपहा पैक्स अध्यक्ष भृगुनाथ प्रसाद ने कहा कि यह पुरस्कार उन्हें और अधिक सेवा देने की प्रेरणा देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है