लखनौडी गांव समीप चांदन नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास, जुड़ेगा बौंसी और संथाल परगना का क्षेत्र

बांका बांका विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत लखनौडी गांव समीप चांदन नदी पर एक नये पुल निर्माण कार्य की आधारशिला सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने मंगलवार को

By SHUBHASH BAIDYA | September 23, 2025 7:48 PM

बांका बांका विधानसभा क्षेत्र अंर्तगत लखनौडी गांव समीप चांदन नदी पर एक नये पुल निर्माण कार्य की आधारशिला सूबे के पूर्व मंत्री सह बांका विधायक रामनारायण मंडल ने मंगलवार को रखी. शिलान्यास के साथ ही उन्होंने समय पर पुल का निर्माण कार्य के लिए संबंधित अभियंता व संवेदक को निर्देश दिया. यह पुल लोहापुल-भूरना बौंसी सड़क से संथाल परगना सड़क जितारपुर-महीशाडीह के समीप दोनों सड़क के लिए सेतू का काम करेगा. मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी राजकुमार सहित अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे. मौजूद लोगों ने पुल के निर्माण कार्य शुरू करने के लिए विधायक को धन्यवाद दिया. कहा कि आमजनों की 100 वर्षों से अधिक की मांग को आज पूरा किया गया है. मौके पर विधायक ने कहा कि विकास करने के लिए ही जनता ने अपना आशीर्वाद दिया है. केंद्र और राज्य सरकार लगातार विकास के कार्य को धरातल पर उतार रहे हैं. इसी कड़ी में जनमानस की सेवा व सुविधा के लिए इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इस पुल के बन जाने से दर्जनों पंचायत और यहां की हजारों आबादी को सीधे लाभ मिलेगी. बांका से बौंसी-दुमका पथ की दूरी बहुत कम हो जायेगी. 100 गांवों के लोग इस पुल से जिला मुख्यालय पहुंचेंगे. इन सभी की आवाजाही की सुविधा बढ़ जायेगी. कहा कि वर्षों से विशेष कर लखनौडृ पंचायत के लखनौडी , बलारपुर , कुनौनी, अम्बा, इकोरिया, करार, सहरना, रजौन, देसड़ा, भूरना सहित ऐसे दर्जनों गांवों के लोगों की मांग का परिणाम यह पुल है. कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पुल के निर्माण हो जाने के साथ ही पड़ोसी राज्य झारखंड के गोड्डा, हंसडीहा सहित अन्य स्थानों तक पहुंच आसान हो जायेगा. इस मौके पर भाजपा के किसान मोर्चा अध्यक्ष पंकज घोष, यादव यादव, उज्ज्वल सिन्हा अमरकांत भारती, पिंटू कुशवाहा, राजेश सिंह, राजकिशोर यादव, क्रांति कुशवाहा, बिपिन मिश्रा, गोकुल मिश्रा, सेजों लैया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है